ऊना, 05 जुलाई:
दौलतपुर चौक के बाजार में 4 राजस्थानी महिलाओं ने ज्वैलरी की दुकान पर नकली कोका रखकर असली सोने का कोका चुरा लिया । संदेह होने पर जब दुकानदार ने कोके को चैक किया तो कोका नकली निकला। जिसपर स्वर्णकार महिलाओं के पीछे गया और थोड़ी दूर ही उन्हें पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चार महिलाएं दौलतपुर स्थित ज्वैलरी की दुकान पर गहने खरीदने आई और कोका दिखाने की बात कहने लगी। बड़ी चतुराई से महिलाओं ने नकली सोने के कोके को असली सोने कोके से बदल लिया। जब दुकानदार ने बिल बनाने की बात कही तो महिलाओं ने मना कर दिया और चली गई। दुकानदार को शक हुआ तो उसने सभी कोके चैक किए तो एक कोका नकली निकला। दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया और थोड़ी ही दुरी पर ही महिलाओं को पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकानदार तिलकराज के बयान कलमबद्ध किए ।