Site icon NewSuperBharat

मनुष्य की मानसिकता तथा शारीरिकता को स्वस्थ रखता है योग

शिमला / 21 जून / न्यू सुपर भारत

मनुष्य की मानसिकता तथा शारीरिकता को स्वस्थ रखता है योग। यह बात आज शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसडीए स्कूल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के दौरान कही।


उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से भारतवर्ष में कोरोना महामारी से बहुत से लोग संक्रमित हुए है और लोगों को इस संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह के संकट से निपटने में योग ही संजीवनी सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज जहां भारतवर्ष के लोगों ने योग करने से अपनी मानसिकता का संतुलन बनाया है वहीं विश्व के लोग भी योग करने में अपनी रूचि दिखा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि वैसे तो योग हमारी प्राचीन संस्कृति से प्राप्त एक अनमोल उपहार है। उन्होंने बुजुर्गों और युवा पीढ़ी को प्राणायाम तथा कपाल भाती जैसे योग करने को प्रेरित किया, जिससे हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कई बिमारियों से भी निजात मिलती है।


इस अवसर पर महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, पार्षद किमी सूद, पार्षद जगजीत बग्गा, महिला मोर्चा महामंत्री शीतल शर्मा व्यास, शिमला मण्डल महामंत्री गगन लखनपाल, उपाध्यक्ष संजय कालिया, युवा अध्यक्ष हितेश शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष प्रीक्षित शर्मा, वार्ड संयोजक बोबी श्रीधर, आईटीआई अध्यक्ष मंजू सूद तथा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version