Site icon NewSuperBharat

बिलासपुर जिला में जन मंच बिलासुपर सदर विधानसभा क्षेत्र के मल्यावर में आयोजित

जिला बिलासपुर

बिलासपुर जिला में जन मंच बिलासुपर सदर विधानसभा क्षेत्र के मल्यावर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने की। जन मंच में 318 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जबकि जन मंच से पूर्व 238 आवेदन पत्र अपलोड किए गए। आज के कार्यक्रम में कुल 184 मामलों का निपटारा किया गया।

रमेश धवाला ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्ेश्य जन मंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करके उनके जीवन में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं को सरकार ने कई शक्तियां प्रदान की हैं। गांवों के समुचित विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधी अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय से योजनाओं के शैल्फ बनाएं जिसमें प्राथमिकता के आधार पर एम्बुलैंस मार्ग को शामिल करें।

विधायक सुभाष ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

Exit mobile version