बंदूक की नोक पर धनेटा तथा नादौन पेयजल तथा जल उठाऊ सिंचाई योजना में करीब 28 लाख की चोरी
पंप आपरेटरों को बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम
सुजानपुर, 8 अप्रैल। अनूप
बंदूक की नोक पर धनेटा तथा नादौन पेयजल तथा जल उठाऊ सिंचाई योजनाओं में चोरों ने करीब 28 लाख की चोरी कर जल शकि्त विभाग को बडी चपत लगाई है। पेयजल तथा जल उठाऊ सिंचाई योजनाओं के पंपों पर सुरक्षा के लिहाज से जल शकि्त विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है। इस घटना से पहले भी चोरों ने 5 अप्रैल को कोहला में करोडों रूपय की लागत से स्थापित इस योजना को निशाना बनाया तथा करीब 14 लाख की पम्प हाऊस की मशीनों की वाइडिंग को काटकर तांबे की तारें चुरा ली थी परंतु विभाग ने इस घटना से सबक नहीं लिया और शातिरों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया।
विकास खंड नादौन के कोहला तथा गौना में बुद्ववार रात्री जल शकि्त विभाग की जल उठाऊ योजनाओं के विभागीय कर्मचारियों से मारपीट करके तथा उन्हें बंधक बनाकर चोरों ने 28 लाख से अधिक मूल्यों की मशीनरी पर हाथ साफ कर दिया तथा शातिर भागने में कामयाब रहे। इस लूटपाट में चोरों ने पेयजल योजना में रखे पांच समर्सिवल पम्पों को निशाना बनाया। इन चोरों ने पहले नादौन के निकटवर्ती कोहला गांव में धनेटा उपमंडल के अतंर्गत पडने वाली जल उठाऊ सिंचाई योजना मझियार सेरा एवं पखरोल में चोरी करने का प्रयास किया यहां पम्प हाऊस में डयूटी पर तैनात वेलदारों रामदास तथा प्रदीप ने पुलिस को बताया कि पांच चोरों ने आते ही उनसे मारपीट शुरू कर दी तथा उन्हें बंधक बनाकर उनके मोबाईल छीन लिए। उन्होंने बताया कि चोरों ने अपने मुंह पर भूत की तरह मखौटे लगाए हुए थे और उन्हें बांध कर तीन कमरों के ताले तोड डाले । उन्हें इस स्थान पर कुछ भी न मिला तो चोर वहां से भाग निकले तथा एक मखौटा अचानक घटना स्थल पर ही गिरा हुआ मिला। इसी परिसर में जलशकि्त विभाग उपमंडल नादौन की जल उठाऊ सिंचाई योजना भी है।
गौर रहे गत 5 अप्रैल को भी इसी पम्प हाऊस पर यहां स्थापित पम्प हाऊस की मशीनों की वाइडिंग को काटकर तांबे की तारें चुरा ली थी।इस घटना का अभी पता भी नहीं चला था कि चोरों ने यहां दूसरी बार कर्मचारियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दे दिया। फरार हुए पांच चोरों ने यहां से करीब पांच किलोमीटर दूर धनेटा उपमंडल के अंतर्गत अमलैहड भवडा पेयजल योजना सि्थत गौना में पहुंचकर इसी तर्ज पर शातिरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । अमलैहड भवडां पेयजल योजना के पम्प हाऊस पर तैनात पंप ऑपरेटर श्रवण कुमार तथा बेलदार नरेश ने पुलिस को बताया कि पांच चोरों ने आते ही मारपीट शुरू कर दी और उन्हें कपडे से बांध दिया तथा उनके मोबाईल भी तोड दिए। उन्होंने बताया कि पम्प हाऊस में रखे हुए पांच समर्सिवल पम्प चोर उठा कर भाग गए। बताया कि भागते हुए चोरों ने उनकी खडी वाईक की तेल की टंकी की पाईप खेलकर उसे खाली कर दिया। चोर अपने वाहनों को कहीं पीछे ही सडक पर खडा कर आए थे।
जलशकि्त विभाग धनेटा के जेई अजय कुमार ने बताया कि उपरोक्त दोनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौका पर पहुंच कर दोनों जल योजनाओं के स्थलों का निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि धनेटा तथा नादौन दोनों पेयजल तथा जल उठाऊ सिंचाई योजना में करीब 28 लाख की चोरी हुई है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्व सलाखों के पीछे होंगे। इन दानों घटनाओं को लेकर एसपी हमीरपुर ने नादौन क्षेत्र का दौरा किया तथा पुलिस को इस ओर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।