November 16, 2024

प्लॉगिंग रन’ से के वि नँगल भूर के बच्चों ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ।

0

नंगलभुर 2 अक्टूबर (विकास)

केंद्रीय विद्यालय नँगल भूर के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने आज मिलकर प्लॉगिंग रन का आयोजन किया। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे भारत मे पलॉगिंग रन का आयोजन किया गया है, इसी अभियान के अंतर्गत प्राचार्य श्री पी एल मीना के निर्देशन में स्वच्छता के सन्देश को क्षेत्र के जन जन तक पहुंचाने के लिये इस दौड़ का आयोजन पूरे उत्साह और जोश के साथ किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य पी एल मीणा द्वारा महात्मा गांधी की 150 वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती के अवसर पर इन महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि मेजर अमन महंत नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस थाना प्रभारी नंगलभुर श्री दीपक कुमार द्वारा दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया ।


दौड़ के प्रतिभागियों ने विद्यालय से लेकर कन्द्रोडी तक दौड़ के साथ साथ रास्ते मे पड़े कचरे तथा प्लास्टिक को उठाकर गारबेज बैग में रखकर स्वच्छता का सन्देश दिया।एक ओर जहां दौड़ स्वास्थ्य लाभ के लिये आवश्यक है वहीं स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान है, उसी सन्देश को जन जन तक पहुंचाने के लिये इस प्लोगिंग दौड़ का आयोजन केंद्रीय विद्यालय नँगल भूर के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर किया।


हाथों में दस्ताने तथा मुंह पर मास्क लगाए नन्हे मुन्ने बच्चे अभिभावक तथा शिक्षक जहां रास्ते की हर गन्दगी को साफ करते हुए पूर्ण उत्साह और स्वच्छता के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे ,वहीं पंजाब पुलिस के थाना नँगल तथा हिमाचल पुलिस के थाना डमटाल के यातयात प्रभारी कुलभूषण गुलरिया ने पुलिस बल के साथ प्रतिभागियों की सुरक्षा का जिम्मा पूरी मुस्तैदी के साथ सम्भाला हुआ था।महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस भी तैनात की गई थी। डमटाल पुलिस के यातायात निरीक्षक श्री कुलभूषण गुलेरिया ने हिमाचल क्षेत्र में दौड़ के प्रतिभागियों के स्वागत किया तथा उनकी सुविधा के लिये रास्ते पर वाहनों की आवाजाही की नियंत्रित किया हुआ था।


कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य पी एल मीना ने सभी प्रतिभागियो को मिठाई वितरित की तथा सभी को स्वच्छता का महत्व बताते हुए जीवन में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
दौड़ में प्राचार्य श्री पी एल मीना मेजर अमन के साथ मुख्याध्यापक पूरण लाल शिक्षक व शिक्षिकाएं  तथा बच्चों में सुधांशु, राहुल, कपिल, कुशल तेजेश्वर, अमित कुमार, एवं सभी बच्चों के अभिभावक शामिल थे।

1 फोटो पुलिस थाना प्रभारी के द्वारा हरी झंडी देकर रैली को शुरू करते हुए
2 बच्चों द्वारा सफाई करते हुए

3 शिक्षक एव शिक्षिकाएं का और अभिभावक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *