परवाणू से सोलन के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
सोलन / 09नवम्बर / एन एस बी न्यूज़
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा परवाणू से सोलन के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का फोरलेन कार्य कर रही निजी कंपनी जीआर इन्फ्रा प्रोजैक्टस को निर्देश दिए हैं कि फोरलेन कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए और यह सुनिश्चित बनाया जाए कि कार्य के समय यातायात अवरूद्ध न हो। केसी चमन गत दिवस राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
केसी चमन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा कंपनी को निर्देश दिए कि परवाणू-सोलन के मध्य बड़ोग बाईपास पर निर्माणाधीन सुरंग को वर्ष 2019 के अंत तक आरंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण एवं निजी कंपनी यह भी सुनिश्चित बनाए कि कुम्हारहट्टी में फ्लाईओवर निर्माण कार्य मार्च 2020 तक पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि यह फोरलेन समूचे क्षेत्र की आर्थिकी के साथ-साथ रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। इस फोरलेन मार्ग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्थित रखा जाए और यह सुनिश्चित बनाया जाए कि किसी भी स्थान पर यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने निर्देश दिए कि फोरलेन कार्य के कारण विभिन्न स्थानों पर पारंपरिक जल स्त्रोतों एवं कृषि योग्य भूमि का ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माण कार्य में पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य मानकों को सुनिश्चित बनाने पर बल दिया।
बैठक में फोरलेन कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबली के भवन, सब्जी मंडी सोलन, रेल लाइन के ऊपर बनने वाले फ्लाईओवर तथा सोलन से कैथलीघाट के मध्य फोरलेन कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि परवाणू से सोलन के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन कार्य का लगभग 80 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। बैठक में अवगत करवाया गया कि बड़ोग बाईपास पर लगभग 965 मीटर लंबी सुरंग के निर्माण में सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक एसएम स्वामी सहित निजी कंपनी जीआर इन्फ्रा प्रोजैक्टस, एरिफ के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।