मंडी / 6 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उप मण्डल अधिकारी निवेदिता नेगी ने बताया कि पटवारी परीक्षा-2019 में चयनित उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 8 जून को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में की जाएगी। उन्होंने सदर उपमण्डल के समस्त चयनित उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित उक्त दिनांक व समय पर उपस्थित होने की अपील की ।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों में रोल नम्बर 365397, 362291, 362398, 360519, 362647, 364693, 364160, 364166, 366836, 359046, 360683, 362546, 359972, 359293, 363545, 365464, 363359, 360977, 418973, 363329, 366975, 366178, 363401 शामिल हैं।