February 22, 2025

दो परिवारोंमें झगड़ा ।

0

ऊना, 23 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़ पुलिस थान ऊना के तहत रविवार देर रात पनोह गांव में आपसी विवाद को लेकर दो परिवारों में मारपीट हो गई। मारपीट की वारदात में दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-मुक्के बरसाए। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी गांव पनोह जिला ऊना ने सदर पुलिस थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है कि सरबण सिंह पुत्र ईशर सिंह, सतविंद्र पुत्र भजन सिंह ने उसका रास्ता रोक्कर उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा दूसरे पक्ष में सरबन सिंह पुत्र ईशर सिंह निवासी गांव पनोह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि प्रदीप सिंह, गुरदीप, अमरजीत तथा सुखवंत सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट
की, जिससे उसे चोटें आई हैं। पीडि़त ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपियों पर जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *