ऊना / 17 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़
पीजीआई चंडीगढ़ की टेलीमेडिसन सुविधा की तर्ज पर टैगोर हार्ट केयर अस्पताल जालंधर व फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने भी टेली काउंसलिंग सुविधा शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से टैगोर हार्ट केयर अस्पताल जालंधर न जा पाने वाले मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देने के लिए अस्पताल ने डॉ. गौरी शंकर को नियुक्त किया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अस्पताल से इलाज करा रहे मरीज मोबाइल नंबर 6239127185 पर संपर्क कर सकते हैं।
डीसी ने बताया कि इसी तरह के फोर्टिस अस्पताल मोहाली से टेली काउंसलिंग सुविधा प्राप्त करने के लिए 0172-4692222 पर संपर्क किया जा सकता है।