Site icon NewSuperBharat

जिला ऊना में आशा कार्यकर्ताओं के 9 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

जिला ऊना में आशा कार्यकर्ताओं के 9 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

ऊना, 21 अगस्त:

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता के 9 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि यह नियुक्तियां चिकित्सा खंड अंब के तहत ग्राम पंचायतों लोहारा अप्पर, मुबारिकपुर, नारी बाबा डेरा, व कुरियाला जबकि चिकित्सा खंड हरोली की ग्राम पंचायतों बीनेवाल, अजोली, कुठार खुर्द तथा नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 1 तो वहीं चिकित्सा खंड थानाकलां की ग्राम पंचायत चंगर के लिए की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवदेन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है और पात्र अभ्यार्थियों को संबंधित खंड चिकित्साधिकारी को स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन भेजने होंगे।
चयन हेतु यह हैं योग्यताएं
प्रार्थी उसी वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड के लिए आवेदन करना चाहती है। प्रार्थी की आयु 25 से 45 वर्ष के मध्य और शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए।
सीएमओ ने बताया कि विवाहिता/विधवा/तलाकशुदा तथा परित्यक्त महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त के  बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Exit mobile version