Site icon NewSuperBharat

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने 12 दुकानों का औचक निरीक्षण किया

सोलन / 28 दिसम्बरर / एन एस बी न्यूज़

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा आज सोलन तथा कण्डाघाट में प्याज के मूल्यों में वृद्धि होने के संदर्भ विभिन्न दुकानों के औचक निरीक्षण किए। यह जानकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने दी।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुल 12 दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा सभी दुकानदार प्याज पर निर्धारित लाभांश के अनुसार ही पाए गए। उनहोंने कहा कि प्याज के अधिक दाम वसूले जाने के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर ही विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अफगानी प्याज बाजार में 70 रूपये और दूसरे प्याज 100 रूपये प्रति किलो बिक रहा है।
मिलापा शांडिल ने कहा कि थोक दरों पर निर्धारित लाभांश की गणना करने पर यह पाया गया है कि सभी व्यापारी निर्धारित लाभांश से कम ही लाभांश वसूल रहे हैं। उन्होने सभी थोक एवं परचून व्यापरियों से आग्रह किया है कि वे भविष्य में भी निर्धारित थोक व परचून लाभांश से ज्यादा न वसूले अन्यथा दोषी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने एपीएमसी परिसर में कार्यरत सभी थोक विक्रेताओं एवं कमीशन एजेन्टो से भी आग्रह किया कि वे प्रत्येक परचून विक्रेता द्वारा खरीदे गए प्याज का सही थोक भाव लगाकर बिल जारी करें जिसमें उनका कमीशन और बाजार शुल्क भी शामिल हो और परचून विक्रेता को अपना निर्धारित लाभांश की गण्ना करना सरल रहे।
इस निरीक्षण में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सोलन अरूण ठाकुर तथा गिरीश नेस्टा भी उपस्थित थे।
.0.

Exit mobile version