Site icon NewSuperBharat

कोविड काल में हुई प्रभावित छात्रों की पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड मुहैया करवाएगा प्रश्नपत्र में छात्रों को सुविधा

धर्मशाला / 14 फ़रवरी / विक्रम चंबीयाल

कोविड काल में प्रभावित हुई छात्रों की पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बार प्रश्नपत्र में छात्रों को सुविधा मुहैया करवाएगा। इस बार जहां 70 फीसदी सिलेबस से प्रश्नपत्र को सेट किया गया है, वहीं प्रश्नपत्र में विकल्प के रूप में भी कई प्रश्न रहेंगे। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं में 40-40-20 प्रतिशत अंकों की रेशो के हिसाब से प्रश्न बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों से पूछे जाएंगे।इस दौरान पहले 40 फीसदी अंकों को प्राप्त करना जहां हर छात्र के लिए आसान होगा, वहीं अंतिम 20 फीसदी अंकों को हासिल करने के लिए छात्रों को खासी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है।

बोर्ड इस बार प्रश्नपत्रों का पैट्रन बदलेगा। बोर्ड प्रबंधन की मानें तो इस मर्तबा 40 फीसदी अंकों के लिए ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें छात्र आसानी से हल कर सकेंगे। इसके बाद अन्य 40 फीसदी अंकों के लिए ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे, जो थोड़े उच्च स्तर के होंगे। जबकि 20 फीसदी अंकों के लिए कठिन प्रश्न आएंगे। (संवाद)कोविड-19 के कारण इस बार स्कूलों में पढ़ाई बाधित हुई है। छात्रों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने 40-40 और 20 फीसदी अंकों की रेशो के हिसाब से प्रश्नपत्र सेट किया है, ताकि हर छात्र पास होने के लिए पर्याप्त अंक हासिल कर सके

Exit mobile version