Site icon NewSuperBharat

कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दरीणी में आयोजित जन मंच

जिला कांगड़ा

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दरीणी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। यहां 116 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 70 निपटारा मौके पर किया गया।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने के लिए योजना के अन्तर्गत अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष की गई है। उन्होंने सभी युवाओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

उद्योग मंत्री ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन और बीपीएल परिवारों की 22 बच्चियों को एफडीआर वितरित कीं।

शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को सड़कों से जोड़ने के लिए वह पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उप-तहसील दरीणी के भवन के लिए 80 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं जिसका कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरीणी में सांइस लैब का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ होगा।

Exit mobile version