एम्को इंडस्ट्री में भरे जाएंगे 16 पद
ऊना / 11 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
एम्को इंडस्ट्री शिवपुर में 16 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि उद्योग मे 10 पद सीएनसी ऑपरेटर के, 5 पद हेल्पर के तथा एक पद सफाई कर्मचारी का भरा जाना है, जिसके लिए साक्षात्कार 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिए जाएंगे।
अनीता गौतम ने कहा कि पुरुष आवदेक की आयु 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सीएनसी ऑपरेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई टर्नर है, जबकि हेल्पर के लिए आठवीं तथा सफाई कर्मचारी के लिए 5वीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए योग्य तथा इच्छुक पुरूष आवेदक अपना रोजग़ार कार्यालय पंजीकरण व जन्म का प्रमाण पत्र, बायोडाटा, हिमाचली प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण-पत्र एवं उनकी छाया प्रतियों के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि व स्थान में पहुंच कर भाग ले सकते हैं।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा।