Site icon NewSuperBharat

इन्नर व्हील क्लब ऊना ने मनाया पद स्थापना समारोह

पीएमआर होटल में इन्नर व्हील क्लब ऊना का पद स्थापना समारोह मनाने के उपरांत क्लब के पदाधिकारी व सदस्य।

इन्नर व्हील क्लब ऊना ने मनाया पद स्थापना समारोह

ऊना, 06 जुलाई :

शनिवार को स्थानीय पीएमआर होटल में इन्नर व्हील क्लब ऊना का पद स्थापना समारोह संपन्न हुआ। समारोह में क्लब की नव निर्वाचित प्रधान सीमा वशिष्ठ व टीम ने औपचारिक रूप से वर्ष 2019-20 के लिए कार्यभार ग्रहण किया। सीमा वशिष्ठ ने प्रधान पद, अमरजीत बबली ने उपप्रधान, मोनिका सिंह ने महासचिव, मीरा मेहता ने संयुक्त सचिव, वंदना सांभर ने आईएसओ, निशा शारदा ने कोषाध्यक्ष, रमा कंवर ने प्रेस सचिव तथा पूजा कपिल ने समन्वयक का पद ग्रहण किया। इससे पहले क्लब प्रधान सीमा वशिष्ठ व सदस्यो ने ज्योति प्रज्वालित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधान सीमा वशिष्ठ ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए क्लब प्रयासरत रहेगा। वहीं क्लब के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब ने नए वर्ष की शुरूआत कन्याओं को व्यवसायिक शिक्षा में मदद के रूप में की है। क्लब ने हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को ब्यूटिशियन कोर्स में मदद के लिए कॉलेज को 2500 रूपए की आर्थिक सहायता दी है। जिससे छात्राएं लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में क्लब द्वारा स्कूली बच्चों की मदद, हेल्थ चेकअप कैंपस, जरूरतमंद बच्चों को मदद, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, ट्री प्लांटेशन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस मौके पर जतिन्द्र अरोडा, सुमन पूरी, किरण भयाना, ज्योति चौधरी, कमला कंवर, रंजना जसवाल ,दीपा साही, रमा कालिया, तेजिन्द्र अरोडा, सुषमा वशिष्ठ, किरण शर्मा, राजिता कसाना, नीना ठाकुर, शोभा सोनी, अनीता चीटू, मोनिका कौशल, श्वेता, कोमल, शिवानी व मेघा ओहरी सहित अन्य मौजूद रहे।

——————-

Exit mobile version