ऊना / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
लोक निर्माण विभाग व आबकारी एवं कराधान विभाग के नवनियुक्त विशेष सचिव अरिंदम चौधरी को प्रेस क्लब ऊना ने विदाई पार्टी दी। इस दौरान करोना काल के दौरान बेहतर सेवाएं देने के लिए करोना योद्धा के रूप में सम्मान भी दिया गया। अरिंदम चौधरी एडीसी ऊना के पद पर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट के साथ-साथ जिला में अनेक विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। अरिंदम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी रहूंगा वहां बेहतर कार्य करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व आबकारी एवं कराधान विभाग में बेहतर पारदर्शिता के साथ काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विभाग बेहतर ढंग से अपने टारगेट को पूरा करते हुए आगे बढ़े यही उनका प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम अच्छी हो तो निश्चित रूप से काम करने का रिजल्ट बेहतर आता है।
उन्होंने कहा कि जिला में भी टीम बेहतर रही है और इसलिए हम अच्छा कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, यही कारण है कि हम जिला में काफी नई चीजें कर सकने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में एसपी सहित अधिकारियों का बेहतर संवाद व संपर्क रहा है। उन्होनें कहा कि मुझे राकेश प्रजापति से भी काफी प्रशासनिक कार्य सीखने का अनुभव मिला है। उन्होंने कहा कि एक बात तो तय है कि हिमाचल प्रदेश के विकास में ऊना जिला महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है, इसके लिए प्रयास होना जरूरी है ।उन्होंने कहा कि ऊना जिला में बहुत अधिक क्षमता है। इस अवसर पर एएसपी विनोद धीमान, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अंशुल धीमान, डीपीआरओ अरुण पटियाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व महासचिव जितेंद्र कँवर ने अरिंदम चौधरी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर राजीव भनोट, राजेश शर्मा,राकेश राणा, राजन पुरी, मुनिद्र अरोड़ा, अरोड़ा, विनोद कुमार, चंद्रमोहन, विशाल शांडिल,हरपाल सिंह, सुरेश बसन विकास कौंडल, सुधीर राजेश डडवाल, सोहन चौधरी, मनोहर लाल, लखबीर लकी, सतविंदर लठ्ठ व शिवम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।