Site icon NewSuperBharat

अम्ब में स्वच्छता शिविर के उपरांत युवा व ग्रामीण सामूहिक चित्र में।

स्वच्छता पर रैली निकाल गांववासियों को किया जागरूक

ऊना, 01 जुलाई :

युवा कार्यक्रम एमं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान ग्रीष्मकालीन इंटर्न शिप (2.0) के अन्तर्गत युवा स्वयंसेवक शुभम कुमार द्वारा पंचायत अंब में युवाओं और गांववासियों को स्वच्छता के ऊपर जागरूक किया गया। सबसे पहले स्वच्छता के ऊपर युवाओं को जागरूक किया। इस मौके पर रैली निकाल गांववासियों को जागरूक किया। उसके बाद सफाई की व पौधारोपण किया। स्वयंसेवक शुभम ने बताया कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर में शिक्षित युवाओं को इस स्वच्छता अभियान में शामिल करना है। वहीं उन्होंने स्वयंसेवियों को स्वच्छ भारत अभियान में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने का आग्रह किया। इस मौके पर सचिन राय, आकाश भारद्वाज, नीलम, पूनम कुमार और 35 अन्य युवा मौजूद रहे।


Exit mobile version