मंडी / 25 दिसंबर / पुंछी
केंद्रीय विद्यालय मंडी में कार्यरत कला अध्यापिका डॉ अनुपमा चौधरी के अध्यात्मिक चित्रों की प्रदर्शनी से मंडी के कलाकार अचंभित व प्रभावित हुए हैं। भारतीय संस्कृति निधि (इंटेक) के सौजन्य से डॉ अनुपमा चौधरी ने लगभग 70 चित्रों को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जिसका विधिवत उदघाटन अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने किया जबकि इस मौके पर हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के संस्थापक छायाकार बीरबल शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर के अलावा इंटेक के संयोजक नरेश मल्होत्रा, सह संयोजक अनिल शर्मा व उनकी सारी टीम के साथ साथ शहर से आए कलाकार व गणमान्य भी इस मौके पर मौजूद रहे। अध्यात्मिक गहराईयों से भरे इन चित्रों को देख हर कोई अचंभित व प्रभावित हुआ और सबने इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की। अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इसे सराहनीय प्रयास बताते हुए समय समय पर ऐसी प्रदर्शनियां आयोजित करने का आह्वान किया।
मंडी कलम के चित्रकारों अच्छरू राम गौतम, राजेश कुमार ने भी डॉ अनुपमा चौधरी के चित्रों को अभूतपूर्व बताया। कुल्लू से आए पूर्व कालेज संगीत प्राध्यापक सूरत राम ठाकुर, मांडव्य कला मंच के संस्थापक प्रधान कुलदीप गुलेरिया, साहित्यकार मुरारी शर्मा, मेरे अपने संस्था के संयोजक विनोद बहल व उनकी टीम, ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन मंडी कालेज व बिजयी स्कूल, पार्षदगण अलकनंदा हांडा व अन्य, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व अनुपमा के परिजन व युवा कलाकार भी इस मौके पर मौजूद रहे।
डॉ अनुपमा चौधरी जो मूलरूप से हनुमानगढ़ राजस्थान की रहने वाली है ने बताया कि वह अब चंडीगढ़ व राजस्थान के कुछ शहरों में भी इस प्रदर्शनी को लगाएंगी। उन्होंने बताय कि वह ध्यान केंद्रीय होकर आसानी से यह सब कर लेती हैं और अपने विद्यार्थियों को भी कला के प्रति प्रेरित व तैयार कर रही हैं।